रोटरी क्लब ऑफ सोलापुर स्मार्ट सिटीके अध्यक्ष रोटे डॉ. अकबरसाहेब नदाफ रोटे. मो. इक्बाल बागबान को डारेक्टर पद के चुना गया

 रोटरी क्लब ऑफ सोलापुर स्मार्ट सिटीके अध्यक्ष रोटे डॉ. अकबरसाहेब नदाफ

रोटे. मो. इक्बाल बागबान को डारेक्टर पद के चुना गया





सोलापुर- रोटरी क्लब ऑफ सोलापुर स्मार्ट सिटी का वर्ष 2025-26 के लिए 10वां अधिष्ठापन समारोह को दमानी ब्लड बैंक हॉल में एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंचासीन मुख्य अतिथि जिला गवर्नर निर्वाचित रोटे. जयेशभाई पटेल, सहायक गवर्नर रोटे. अजय दोईजोडे, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटे डॉ. अकबरसाहेब नदाफ, नवनिर्वाचित सचिव रोटे प्रो. बसवराज बिराजदार, पूर्व अध्यक्ष रोटे. महेश सालुंखे उपस्थित थे।

इस साल के अध्यक्ष पद केलिये भारतीय विद्यापीठके एमसीए  के सयोगी प्राध्यापक डॉ. अकबरसाहेब नदाफ, सचिव बसवराज बिराजदार,ऑर्किड इंजिनिअरिंग कॉलेज के मो. इक्बाल बागबान को तथा अन्य सदस्य को डायरेक्टर पद के लिये चुना गया.  सभी नवनिर्वाचित डायरेक्टर्स का मुख्य अतिथी रोटे. जयेशभाई पटेल ने रोटरी पिन प्रदान किया। रोटे. बसवराज बिराजदार सभी अतिथी का आभार व्यक्त किया इस वक्त  रोटे. महेश सालुंके, रोटे. अनिल चांडक, रोटे. नागेश शेंडगे, रोटे. योगीनाथ कुडटे, रोटे. सत्यम दुधानकर, रोटे. मोहम्मद इकबाल बागबानने कार्यभार संभाला और डॉ. शिवगंगा मैंदर्गी, समीर नदाफ, तोफिक काजी ,भारत कदम को नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

Post a Comment

0 Comments