नामांतर के विरोध मे खा इम्तियाज़ जलील का कल से धरना,भूख हड़ताल

नामांतर के विरोध मे खा इम्तियाज़ जलील का कल से धरना,भूख हड़ताल





औरंगाबाद शहर और जिले का नाम बदलने के फैसले के खिलाफ, शहर और जिले के सभी क्षेत्रों के और सभी समाज के नागरिक शनिवार 04 तारीख से औरंगाबाद जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन जंजीरी भूख हड़ताल शुरू हो रही हैं। आज सांसद इम्तियाज जलील ने जहा धरना,भूख हड़ताल होनेवाली हैं उस जगह का इंस्पेक्शन किया।

Post a Comment

0 Comments